अगर आप पढ़े लिखे युवा हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. बीमा क्षेत्र की जानी मानी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आठ जोन में असिस्टेंट के पदों पर 7871 नौकरियां निकाली हैं. सबसे ज्यादा भर्तियां नार्थ जोन में होंगी.

यहां पर 1544 पद भरे जाने हैं. एलआईसी में निकली इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2019 है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन

वो जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की हो. आवेदक जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा हो उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

उम्र में एससी एसटी को 5, ओबीसी को 3 और दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 01 सितंबर 2019 के आधार पर की जाएगी. यानि कि आवेदक का जन्म 02 सितंबर 1989 से 01 सितंबर 2001 के बीच हुआ हो.

इस तरह होगा चयन

उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 21 और 22 अक्टूबर होगी. एडमिट कार्ड 15 से 22 अक्टूबर के बीच डाउनलोड किए जा सकते हैं.

इस तरह करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर सबसे नीचे जाने पर आपको करियर का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर आपको रिक्रूरमेंट ऑफ असिस्टेंट 2019 का लिंक दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा. उसके बाद आप दी गई जानकारी को पूर्ण कर दें और दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here