मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने शनिवार देर रात फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया था. राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार को सोमवार को विश्वास मत हासिल करने के लिए कहा. लेकिन, आज फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बरक़रार है. उधर कांग्रेस के 22 बागी विधयाकों को बेंगलुरु से भोपाल लाने के लिए 3 चार्टर्ड प्लेन तैयार हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही ये विधायक कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भोपाल के लिए निकल पड़ेंगे. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं होने की स्थिति में इन विधायकों की राजभवन में परेड कराई जा सकती है.

इससे पहले हरियाणा के मानेसर से रविवार रात 2 बजे भाजपा के 100 से ज्यादा विधायक भोपाल आए. भोपाल में विधायकों को लेने पहुंचे प्रतिपक्ष नेता भोपाल भार्गव ने कहा कि आल इज वेळ. ये सभी विधायक हरियाणा के मानेसर में ठहरे हुए थे, लेकिन विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट की संभावना के मद्देनजर विधायकों को भोपाल रावण कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि यह फैसला दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के घर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक के बाद लिया गया.

वहीं कांग्रेस के 22 विधायकों को रविवार को भाजपा ने गोल्फ्शायर रिजोर्ट से पार्टी नेता के रमाडा रिजोर्ट में शिफ्ट किया गया था. यहां कर्णाटक पुलिस मुस्तैद है. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है. इन बागी विधायकों को सिंधिया के करीबी पुरुषोत्तम पाराशर लीड कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here