IMAGE CREDIT-GETTY

मध्यप्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों के लिए उपचुनावों को लेकर सूबे की दोनों पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप शुरु कर दिया है. वहीं राजनैतिक पार्टियों को उपचुनावों को लेकर भी इसकी सक्रियता बढ़ गई है. सत्ताधारी बीजेपी भी प्रचार में जुट गई है.

खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतर चुके हैं, चुनावी सभाओं व रैलियों में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, मगर बीजेपी के लिए चिंता की बात ये है कि चुनाव प्रचार सिंधिया के लिए करना चुनौती का सबब बना हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर और चंबल के क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं.

बीजेपी नेता सिंधिया अंचल में भी ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया को एक बार फिर यहां पर विरोध का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुरैना में 73 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व करीब 194 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण का कार्यक्रम था जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ सिंधिया ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी,. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया का जमकर विरोध किया, इस दौरान सड़को पर सिंधिया को काले झंडे भी दिखाए गए.

साभारः पंजाब केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here