एक तरफ राज्य में शराबबंदी तो दूसरी ओर शराब पीकर मचाने वाले उत्पाद देखने वाले लोगों की अक्सर कहानी सामने आ जाती है. ये मामला दानापुर स्टेशन का है. जहां शराबी के उत्पात के कारण पुलिस से लेकर रेल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तक सकते में पड़े रहे. इस दौरान डेढ़ घंटे तक मगध एक्सप्रेस रुकी रही.

शराबी के कारण रुकी रही ट्रेनः

गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12 बजकर 33 मिनट मगध एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पहुंची. बोगी संख्या D1 में एक शराबी मदहोश होकर पड़ा हुआ और कंपार्टमेंट के अंदर सभी यात्री दहशत में थे. लोगों को ड़र इस बात का सता रहा था कि कहीं मूर्छित पड़ा शख्स कोरोना की वजह से तो नहीं मरा पडा हुआ है.

यात्रियों ने इस दौरान तुरंत कंट्रोल रुम को फोन किया और इसकी जानकारी दी. इसके बाद तुरंत मेडिकल, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शख्स को ट्रेन से बाहर निकाला. दानापुर के स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा.

शराबी को स्टेशन से ले जाने आई डाक्टर भाग्य का कहना था कि पेशेंट शराब पीने की वजह से अचेत था जिसके कारण हमें काल किया गया. वहीं दानापुर के स्टेशन के उपप्रबंधन जेएस यादव ने कहा कि हमें मैसेज मिला था कि एक आदमी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है इसके बाद जीआरपी और आरपीएल को मेमो देने के बाद डाक्टर की टीम आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here