महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन सरकार बनना लगभग तय हो गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले एक महीने से चल रहा संशय अब ख़’त्म होगा. महाराष्ट्र की इस सियासत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजरें भी टिकी हैं.

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं गठबंधन सरकार में सपा भी शामिल हो सकती है. जिसका संकेत खुद सपा मुखिया अखिलेश ने दिया है.

गुरुवार को अखिलेश पार्टी की पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी ज्योति यादव की शादी में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उन्हें महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी संख्या 2 विधायक की है.

उनका मानना है कि महाराष्ट्र में जल्द गठबंधन की सरकार बनेगी. हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके विधायकों की संख्या पर वहां के गवर्नर उन्हें तो सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे नहीं.

अखिलेश के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि सपा महाराष्ट्र में मध्यप्रदेश मॉडल अपना सकती है. यानि पार्टी गठबंधन की सरकार में बाहर से समर्थन दे सकती है. मध्यप्रदेश में सपा के पास एक विधायक है. कमलनाथ सरकार को सपा ने बाहर से समर्थन दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here