महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को अचानक खेल पलट गया. ऐसा उलटफेर हुआ कि देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ले ली. एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में जुटी हुई थी. कई बैठकें हुईं मगर एनसीपी ने बीजेपी के साथ जाकर अचानक राजनीतिक उलटफेर कर दिया.

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का यह घ’टनाक्रम ऐसे वक्त हुआ जब एक दिन पहले ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने को लेकर सहमति बनी थी. यह जानकारी खुद शरद पवार ने शुक्रवार को दी थी.

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना आज मिलकर अन्य मु’द्दों को लेकर चर्चा करने वाली थीं. लेकिन सुबह आते-आते देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की मुंबई में राजभवन में शपथ ले ली. महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में पिछले महीने बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. एनसीपी के खाते में 54 सीटें आयीं जबकि कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं.

बीजेपी जहां शिवसेना के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी थी तो वहीं एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव ल’ड़ा था. बीजेपी और शिवसेना आराम से सरकार बना सकते थे, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खीं’चतान मच गयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here