महाराष्ट्र के लिए शुक्रवार का दिन वैसे भी बहुत अहम माना जाता है. क्योंकि इस दिन देशभर में नई फिल्में रिलीज होती हैं. फिल्मों के लिए मशहूर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसी सियासी फिल्म रिलीज कर दी जिसे बनाने में महज आठ घंटे ही लगे. आठ घंटे में बनी इस सरकार को लोग बरसों नहीं भूल पाएंगे.
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सबकुछ तय हो चुका था. माना जा रहा था कि आज नई सरकार बनाने को लेकर एलान हो जाएगा और एक से दो दिनों के भीतर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे. इसी बीच बीजेपी ने ऐसा सियासी खेल खेला जिससे एक ही ती’र से कई शिका’र कर डाले.
रात बारह बजे शुरू हुए इस घटनाक्रम का नतीजा ये रहा कि महाराष्ट्र में लोग सो कर उठ नहीं पाए और बीजेपी ने सरकार बना ली. हम आपको बताने जा रहे हैं आठ घंटे का वो पूरा घटनाक्रम कब कब क्या हुआ.
रात तकरीबन पौने बारह बजे बीजेपी और अजीत पवार के बीच सरकार बनाने को लेकर डील पक्की हुई. 12 बजे के आसपास देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी आलाकमान को सूचना दी कि गुप्त रूप से शपथग्रहण की तैयारी की जाए और किसी विरोधी दल को इस बात की भनक भी न दी जाए.
रात साढ़े बारह बजे राज्यपाल ने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी. रात दो बजे राज्यपाल के सचिव को कहा गया कि सुबह तड़के ही राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना जारी करें और 7 बजे से पहले शपथग्रहण की व्यवस्था करें. रातभर अजीत पवार और फडणवीस एक साथ रहे, सुबह साढ़े पांच बजे दोनो नेता राजभवन पहुंचे.
सुबह पौने 6 बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गई लेकिन इसकी घोषणा नहीं की गई. सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शपथग्रहण समारोह शुरू हुआ. ये खबर जब लोगों को पता चली तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ.
Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as Maharashtra Chief Minister again, oath administered by Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan pic.twitter.com/PiRuq9SkYh
— ANI (@ANI) November 23, 2019