महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच शुरू हुआ सियासी नाटक आज एक नए मोड़ पर आ गया है. 25 साल पुराने गठबंधन में ऐसा पहली बार हुआ है कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार नहीं पाएगी.

महाराष्ट्र से आ रही ताजा खबर के मुताबिक बीजेपी ने सरकार बनाने से इंकार कर दिया है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने से इंकार दिया.

सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते पहले बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया गया था मगर आज बीजेपी ने असमर्थता जता दी. राज्यपाल से मिलने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है. चुनाव से पहले हमारी सीएम पद को लेकर कोई बात नहीं हुई थी.

उधर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ताजा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी मुखिया उद्धव ठाकरे ने आज साफ तौर पर कह दिया है कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा. अगर उद्धव ठाकरे ने कह दिया तो इसका मतलब ये है कि हर कीमत पर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि शिवसेना के पास विकल्प खुले हैं. वो एनसीपी और कांग्रेस के साथ भी मिलकर सरकार बना सकती है. आज ही शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सभी दलों में कुछ न कुछ मतभेद होते हैं मगर कांग्रेस हमारी दुश्मन नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here