
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म नायक का नाम तो बच्चो-बच्चों के जुबान पर होगा, इस फिल्म ने तत्कालीन समय में खूब सुर्खिया बंटोरी थी, अब महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर जब भाजपा और शिवसेना के बीच पेंच फंसा हुआ है तो लोग अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात करने लगे हैं. नायक में उन्होंने जो रोल निभाया था, वह उनके करियर के बेहतरीन रोल्स में से एक रहा है. जो लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है.
इस दौरान महाराष्ट्र में जब बीजेपी और शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर पेंच फंसा तो उनके फैंस को उनकी याद आ गई. विजय गुप्ता के नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि जब तक महाराष्ट्र में कोई हल नहीं निकल रहा है तो अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना दो.

विजय ने इस ट्वीट को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, आदित्य ठाकरे और अनिल कपूर को टैग करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ??
महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? pic.twitter.com/GSCIL9mo2R
— Vijay gupta (@vijaymau) October 30, 2019
विजय गुप्ता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि नहीं मैं नायक ही ठीक हूं. अनिल कपूर के ट्वीट पर कई फैंस ने कमेंट किया. आशा शर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा कि विजय गुप्ता हम आपके विचारों से सहमत हूं. मनीष शर्मा के नाम से एक यूजर ने लिखा कि पहले वो रिजेक्ट करेंगे फिर वो शपथ लेंगे.

मैं nayak ही टीक हूँ ????@vijaymau https://t.co/zs7OPYEvCP
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 31, 2019