आज का दिन भारतीय राजनीति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. गुरूवार को हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. ये नतीजे तय करेंगे कि भविष्य में भारत की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ेगी.

महाराष्ट्र

बात की जाए महाराष्ट्र की तो वहां पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. अब तक आए रूझानों के मुताबिक भाजपा 107, शिवसेना 69, कांग्रेस 38, एनसीपी 51 और अन्य को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. हालांकि ये अभी रूझान हैं.

पूरी तस्वीर स्पष्ट नतीजे आने के बाद ही साफ हो पाएगी. 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में सत्ता हासिल करने के लिए 145 सीटों की जरूरत है. फिलहाल एनडीए इस आंकड़े को पार करती दिखाई दे रही है.

हरियाणा

हरियाणा में मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो चला है. अब तक आए रूझानों के मुताबिक किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. अगर यही नतीजा रहा तो दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा किंगमेकर बनकर उभरेगी. हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.

अब तक के रूझानों के मुताबिक बीजेपी 40, कांग्रेस 28, जजपा 11 और अन्य को 11 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. अगर यही रूझान नतीजों में तब्दील हो गए तो जजपा किंगमेकर बनकर उभरेगी.

90 विधानसभा सीट वाले हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें होना जरूरी है. हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है मगर बहुमत के आंकड़े से चंद कदम पीछे दिखाई दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here