महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऊंट किस करवट बैठेगा ये कहना मुश्किल होता जा रहा है. शिवसेना के रूख से बीजेपी खेमे में खलबली मची हुई है. मुलाकातों और बैठकों का दौर चालू है.

शुक्रवार को महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी उन्हें कुछ जरूरी दिशा निर्देश दे सकती हैं. इसके अलावा सबसे चौकाने वाली बात ये है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर डाली.

हालांकि ये कहा जा रहा है कि संजय राउत दिवाली की शुभकामनाएं देने शरद पवार के घर गए थे. लेकिन ये मुलाकात महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज से काफी अहम है. शिवसेना 50-50 फार्मूले से पीछे हटने को तैयार नहीं है.

अगर बीजेपी और शिवसेना के बीच टकराव ख’त्म नहीं होता है तो शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये बीजेपी के लिए बहुत ही बड़ा झटका साबित होगा.

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है. शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं. ऐसे में ये तीनों मिलकर आसानी के साथ सरकार बना सकते हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है उसके पास 105 सीटे हैं. 13 सीटें अन्य पार्टियों के पास हैं और 12 पर निर्दलीय का कब्जा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here