महाराष्ट्र में गद्दी को लेकर घमासान जारी है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने का लगातार प्रयास कर रही हैं. शिवसेना के सांसद संजय राउत पार्टी की ओर से मोर्चा संभालते नजर आए हैं. इस बीच उनका एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को लेकर बड़ा बयान है.

संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार क्या चाहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा. यह बात उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

राउत ने कहा, ‘आपको पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. जल्द ही दिसंबर की शुरुआत में, एक शिवसेना नीट गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में होगी. यह एक स्थिर सरकार होगी.’

उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना को कोई संदेह नहीं है, लेकिन मीडिया इस पर संदेह पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र के किसानों के मु’द्दों पर रांकपा प्रमुख के साथ चर्चा की थी. बोले क्या गलत है अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवार की तारीफ कर दी? इससे पहले मोदी ने सार्वजानिक तौर पर स्वीकार किया था कि पवार उनके राजनीतिक गुरु हैं. इसलिए इसमें किसी प्रकार की राजनीति न देखें.’

वहीं भाजपा पर नि’शाना साधते हुए कहा, ‘वह सेना थी, जिसने महाराष्ट्र में भाजपा को खड़ा किया. उसे सीट दी और हमेशा अपने साथ रखा और अब भाजपा ने संसद में शिवसेना के सांसदों के सीटिंग अरेंजमेंट को बदल दिया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here