महाराष्ट्र में सियासी दांव पेंच जारी हैं. भले ही देवेंद्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली हो मगर बहुमत साबित करना टेड़ी खीर नजर आ रहा है. इस सियासी भूचाल के बीच एनसीपी प्रमुख के बेहद करीबी नेता प्रफुल पटेल गायब दिख रहे हैं.

समाचार एजेंसी आईइएनएस के मुताबिक प्रफुल्ल पटेल ट्वीटर पर पिछले दो दिनों से सक्रीय नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट शुक्रवार को फुटबॉल को लेकर किया था. लेकिन अजित पवार की बगावत पर उनका कोई ट्वीट नहीं आया.

शनिवार को अजित पवार को एनसीपी ने दो बार कोशिश की. पहले दिलीप वालसे पाटिल और हसन मुश्रीफ़ ने उनसे मुलाकात की. जबकि एक बार जयंत पाटिल उनके पास गए. ऐसे मामलों में प्रफुल्ल पटेल शरद पवार की मदद करते नजर आते हैं.

प्रफुल्ल एयर इंडिया घो’टाले में जांच का सामना कर रहे हैं. वह पिछले कई दिनों से गा’यब हैं. आखिरी ट्वीट उनका 21 नवंबर को ही आया. जिसके बाद कोई सक्रियता दिखाई नहीं दी.

कुछ सूत्रों का कहना है कि घो’टाले में जांच से बचने के लिए वह शांत हैं. हालांकि राजनीतिक हलकों में चर्चा ये भी है कि जब शरद पवार खुद सारा मामला संभाल रहे हैं तो किसी और की क्या जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here