Image credit- ANI

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी सियासी घमासान के बीच एक भाजपा नेता ने बड़ा दावा करते हुए शिवसेना के पाले में खलबली मचा दी है. बीजेपी नेता अपनी ही सहयोगी पार्टी शिवसेना में टूट का दावा कर रहे हैं.

मंगलवार को महाराष्ट्र के बीजेपी नेता संजय काकड़े ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों में से लगभग 45 विधायक हमारे संपर्क में हैं. वो सभी बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने के इच्छुक हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद काकड़े ने कहा कि शिवसेना के 56 में 45 विधायक हमारे साथ आने को तैयार हैं. वो हमें फोन करके कह रहे हैं कि उन्हें सरकार में शामिल कर लें. उन्होंने ये भी दावा किया कि शिवसेना के विधायक कह रहे हैं कि हम हर हाल में बीजेपी सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं.

काकड़े ने ये भी कहा कि शिवसेना के अधिकतर विधायकों की राय ये है कि उन्हें बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना लेनी चाहिए. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना के सामने ये साफ तौर पर कह दिया है कि वो ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वो भी पूरे पांच साल के लिए.

उधर शिवसेना ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर अड़ी हुई है. इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने हरियाणा में जजपा के बीजेपी के साथ आने पर तंज कसते हुए कहा था कि यहां किसी दुष्यंत के पिता जे‘ल में नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here