
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी सियासी घमासान के बीच एक भाजपा नेता ने बड़ा दावा करते हुए शिवसेना के पाले में खलबली मचा दी है. बीजेपी नेता अपनी ही सहयोगी पार्टी शिवसेना में टूट का दावा कर रहे हैं.
मंगलवार को महाराष्ट्र के बीजेपी नेता संजय काकड़े ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों में से लगभग 45 विधायक हमारे संपर्क में हैं. वो सभी बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने के इच्छुक हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद काकड़े ने कहा कि शिवसेना के 56 में 45 विधायक हमारे साथ आने को तैयार हैं. वो हमें फोन करके कह रहे हैं कि उन्हें सरकार में शामिल कर लें. उन्होंने ये भी दावा किया कि शिवसेना के विधायक कह रहे हैं कि हम हर हाल में बीजेपी सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं.
काकड़े ने ये भी कहा कि शिवसेना के अधिकतर विधायकों की राय ये है कि उन्हें बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना लेनी चाहिए. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना के सामने ये साफ तौर पर कह दिया है कि वो ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वो भी पूरे पांच साल के लिए.
उधर शिवसेना ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर अड़ी हुई है. इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने हरियाणा में जजपा के बीजेपी के साथ आने पर तंज कसते हुए कहा था कि यहां किसी दुष्यंत के पिता जे‘ल में नहीं हैं.
BJP MP Sanjay Kakade: 45 newly elected MLAs in Shiv Sena are in touch with Chief Minister & want alliance government to be formed. I think few of these 45 MLAs will convince Uddhav Thackeray and form government with Devendra Fadnavis as CM. I don’t think there is any other option pic.twitter.com/RMvQlViqN9
— ANI (@ANI) October 29, 2019
#Maharashtra CM Devendra Fadnavis: BJP will be leading the stable and efficient government of Mahayuti (alliance) for 5 years. (file pic) pic.twitter.com/07QBFSUXOZ
— ANI (@ANI) October 29, 2019
Sanjay Raut, Shiv Sena: Uddhav Thackeray ji has said that we have other options too but we don’t want to do the sin of accepting that alternative. Shiv Sena has always done politics of truth, we are not hungry for power. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/khK42wtDuS
— ANI (@ANI) October 29, 2019