Image credit- ANI

महाराष्ट्र में जारी सत्ता का संग्रा’म अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है. महाराष्ट्र की सत्ता हासिल करने के लिए अब नए-नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों की माने तो बीजेपी ने अभी तक हार नहीं मानी है. शिवसेना के साथ छोड़ने के बाद बीजेपी अब नए साथी की तलाश में जुट गई है.

खबर है कि बीजेपी और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. दूसरी ओर शिवसेना अपने विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस के करीब जाती दिखाई दे रही है. फिलहाल सभी दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. बैठकों का दौर चल रहा है.

Image credit- ANI

एनसीपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कल कांग्रेस के तीन बड़े नेता मुबई पहुंचे और शरद पवार से बातचीत की. दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने को लेकर चर्चा की.

इसके अलावा मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार, एनसीपी ने कहा कि स्थायी सरकार के लिए कांग्रेस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. जबकि कांग्रेस आगामी शिवसेना-एनसीपी की सरकार को बाहर से समर्थन देने के मूड में है. महाराष्ट्र में जारी सत्ता संग्रा’म के बीच राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने 6 माह के लिए राष्ट्रपति शासन लगा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here