महाराष्ट्र की सियासत में आज सुबह सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद इतने मोड़ आ गए कि हर कोई हैरान रह गया. सुबह 10ः30 बजे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कल शाम पांच बजे तक फडणवीस सरकार का फ्लोर टेस्ट करा लिया जाए.

अदालत के इस फैसले के बाद सभी दलों में हलचल तेज हो गई. लगभग तीन बजे नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया. अजीत पवार के इस्तीफे के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई और आधे घंटे के भीतर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया.

इस इस्तीफ के बाद नई सरकार के गठन को लेकर कयास लगने शुरू हो गए. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना का मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री होंगे. एक डिप्टी सीएम एनसीपी और दूसरा कांग्रेस का होगा.

सूत्रों के मुताबिक खबर है कि कांग्रेस की तरफ बाला साहेब थोराट और एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल का नाम चर्चा में है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजे आने के बाद सियासी उठापटक जारी थी.

इसी बीच बीजेपी ने नाटकीय ढंग से सरकार बनाकर ली. इसके बाद विपक्षी दल अदालत पहुंच गए. अदालत ने आज आदेश देते हुए कल पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट करने की बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here