समाजवादी पार्टी की ओर से 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर संगठन को नया रूप देने का काम शुरू हो चुका है. सपा की सभी इकाइयों का नए सिरे से गठन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को 15 जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई. इनमें कई नाम तो पुराने हैं और कई नए हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बस्ती जिले की जिम्मेदारी युवा नेता महेंद्र यादव को सौंपी है.

अखिलेश ने बस्ती का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शुक्रिया अदा किया और पूरी मेहनत व लगन से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. महेंद्र यादव को उनकी सक्रियता की वजह से ये पद दिया गया है.

महेंद्र लगभग 15 साल से अधिक समय से राजनीति में हैं. महेंद्र यादव ने अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत छात्र राजनीति से की थी. साल 2004 में वो किसान डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष बने. पहली बार वो तब चर्चा में आए जब अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें गोली मारी गई.

उस समय उनकी किस्मत बहुत ही अच्छी थी और गोली लगने के बावजूद वो बच गए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2005 से 2015 तक वो जिला पंचायत सदस्य रहे. वो सपा छात्र सभा और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

2017 में सपा ने उन्हें बस्ती सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया मगर वो जीत न सके. हार के बावजूद क्षेत्र में उनकी सक्रियता कम नहीं हुई. यही वजह है कि अब उन्हें जिले की जिम्मेदारी दे दी गई है. महेंद्र यादव को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. उन्हें टीम अखिलेश का हिस्सा भी कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here