मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला सरपंच की करोड़ों की संपत्ति सामने आई है. लोकायुक्त की टीम ने महिला सरपंच सुधा सिंह के चार ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की. एक एकड़ में बंगला बना हुआ है. जहां स्वीमिंग पूल भी है. कई बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं.

लोकायुक्त के छापे में सरपंच के घर से तकरीबन 10 करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति सामने आई. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच के घर दबिश दी थी. कार्रवाई के दौरान 30 हैवी वाहन बरामद किए गए हैं.

इन वाहनों में जेसीबी, चैन माउंटेन, हाइवा और डंपर शामिल है. इन गाड़ियों की कीमत ही एक करोड़ से अधिक है. लोकायुक्त की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर सरपंच के पास इतने पैसे कहां से आए.

बैजनाथ गांव में सरपंच के पास एक एकड़ में आलीशान घर है. जिसे देखकर नजरें उसी पर टिकी रह जाएंगी. रीवा रेलवे स्टेशन के करीब गोडहर में भी सरपंच का एक घर है. घर के अंदर तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं. उसमें स्वीमिंग पूल भी है. इसके अलावा लग्जरी चीजें मिली हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

सरपंच रहने के दौरान महिला ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. दो क्रशर प्लांट भी है. जिनमें लाखों रूपये का निवेश है. साथ ही कई कारें मिली हैं. सरपंच की संपत्ति देखकर लोग हैरान रहते थे. उन्हें समझ नहीं आता कि सरपंच ने कैसे इतनी कमाई करली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here