पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत गरमा गयी है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था. अब ममता बनर्जी ने पलटवार किया है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने बीजेपी को चीटिंगबाज पार्टी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है.

उन्होंने कहा कि आप गृह मंत्री हैं. आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता. बीजेपी चीटिंगबाज पार्टी है. राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. हम संशोधित नागरिकता कानून का तब से विरोध कर रहे हैं, जब से उस कानून को बनाया गया है. वे(बीजेपी) नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते. उन्हें अपनी किस्मत खुद तय करने दें. हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं.

मामता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह ने कल झूठ का पुलिंदा बोला है. उन्होंने दावा किया कि हमारा राज्य उद्योग में शून्य है. लेकिन हम एमएसएमई क्षेत्र में नंबर एक हैं. उन्होंने दावा किया कि हम ग्रामीण सड़कों का निर्माण नहीं कर सकते, लेकिन हम उसमें नंबर एक हैं. यह जानकारी भारत सरकार की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here