पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी उत्साहित नजर आ रही है. बंगाल की तीनों सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. टीएमसी ने जिन तीन सीटों पर जीत हासिल की है उनमें से दो पर वो पिछले 20 सालों से नहीं जीत पाई थी.

तीनों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपने अहंकार का नतीजा भुगत रही है. उन्होंने कहा कि इस जनादेश का मतलब साफ है कि अहंकार की राजनीति देश में नहीं चलेगी, लोगों ने भाजपा को ठुकरा दिया है.

बता दें कि टीएमसी ने खड़गपुर सदर और कलियागंज सीट पर तीन दशक के बाद जीत हासिल की है. कलियागंज सीट पर टीएमसी के तपन देब ने जीत हासिल की है. तपन ने भाजपा के कमल चंद्र सरकार को 2 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. वहीं करीमपुर सीट पर भी टीएमसी जीत गई है.

image credit-getty

कांग्रेस-माकपा, तृणमूल और बीजेपी के बीच कड़ा चुनावी संघर्ष देखने को मिला है. महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खाली हो गई थी.

खड़गपुर सदर के विधायक के भी इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रे के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा तीन वर्षों के बाद इस उपचुनाव में एक साथ लड़ी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here