पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. ममता बनर्जी और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. कांग्रेस और वाम दल भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हुगली में आयोजित एक जनसभा को संबांधित करते हुए कहा कि मैं अपना सर कटाना पसंद करूंगी मगर कभी बीजेपी के आगे झुकना पसंद नहीं करूंगी.

उन्होंने कहा कि अगर आपने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जय की होती तो मैं आपको सलाम करती लेकिन आप मुझे बंदूक की नोक पर रखने की कोशिश करो तो मुझे पता है कि कैसे जवाब देना है. उस दिन उन्होंने बंगाल का अपमान किया था.

बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने पीएम की मौजूदगी में भाषण देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.

इसे लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि उन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मेरा अपमान किया है. मैं बंदूक पर नहीं राजनीति में विश्वास रखती हूं. बीजेपी के लोग नेताजी और बंगाल का अपमान कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here