
पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरु हो गई. विधानसभा की तीन सीटों खड़गपुर सदर, कालियागंज, करीमपुर के लिए हुए उपचुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.
इस उपचुनाव में बंगाल के लगभग सात लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट ड़ाले थे. पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में मतगणना साफ नजर आ रहा है कि चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ है, तीनों ही पार्टियों ने अपना दमखम दिखाया है, कांग्रेस, बीजेपी टीएमसी तीनों ने पूरी जोरदारी से चुनाव लड़ा, जिसके नतीजे आज आ रहे हैं.
महुआ मोइत्रा के लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खाली हो गई थी. जबकि कालियागांज से कांग्रेस विधायक प्रमथनथ रे के निधन के कारण ये सीट खाली हो गई थी. पश्चिम बंगाल में काग्रेस के सथा माकपा तीन साल बाद एक साथ खड़ी हुई हैं. टीएमसी उम्मीदवार तन देब ने कालियागंज विधानसभा सीट को 2304 वोटों के अंतर से जीत लिया है.
West Bengal: Trinamool Congress (TMC) candidate Tapan Deb Singha wins Kaliaganj assembly by-election by 2,304 votes. https://t.co/JDfF9RSeeo
— ANI (@ANI) November 28, 2019