टीम इंडिया में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है और कुछ खिलाड़ी इसकते लिए जी तोड़ मेहनत भी करते हैं और टीम में जगह बनाने में भी कामयाब हो जाते हैं. लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है अपनी जगह को टीम में बरकरार रखना. ऐसे में कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं. हालांकि पिछले कुछ सा

लों में ये भी देखने को मिला है अच्छे प्रर्दशन के बावजूद टीम से खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.
अब इस कदम को राजनीति कहा जाए या कप्तान की मूर्खता. आज हम आपको उन 3 खिलाडियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अच्छा प्रर्दशन किया था, मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से भी नवाजे गए थे लेकिन बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.

कुलदीप यादवः

इस लिस्ट में पहला नाम कुलदीप यादव का है जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रर्दशन किया था. कुलदीप पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजे गए थे लेकिन उन्हें दूसरे ही टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पहले टेस्ट मैच में इस गेंदबाज ने कुल 8 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही टीम के लिए 40 रनों की बहूमूल्य पारी खेली, टीम इंडिया की इस जीत में कुलदीप यादव का बेहद अमूल्य योगदान था, हालांकि अगले ही मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

भुवनेश्वर कुमारः

इस लिस्ट में दूसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है जो साल 2018 के बाद से ही टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. भुवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छा प्रर्दशन कर टीम को जीत दिलाई थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच में भुवी ने 4 विकेट लेने के साथ 63 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.

अमित मिश्राः

इस लिस्ट में तीसरा नाम अमित मिश्रा का है जो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2017 में खेले थे, वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे साल 2016 में खेला था और उस मैच में ये अनुभवी स्पिनर मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया था.

लेकिन इस मुकाबले के बाद मिश्रा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here