बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को आज फिर तगड़ा झटका लगा है. बसपा के कई बड़े नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. ये कोई पहला मौका नहीं हे जब बसपा नेता सपा में शामिल हुए हों इससे पहले तमाम बड़े बसपा नेता सपा में शामिल हो चुके हैं.

रविवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में बुंदेलखंड के कद्दावर बसपा नेता समेत कई बसपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

पूर्व सांसद बलि हारी बाबू व पूर्व एमएलसी तिलक चंद अहिरवार व फेरन अहिरवार, अनिल अहीरवाल, बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए. बसपा के कॉर्डिनेटर रहे तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों व अपमान के कारण पार्टी छोड़ दी.

सपा में शामिल हुए इन नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही सरल स्वाभाव के और गंभीर नेता हैं, वो लोगों की बात को बहुत ही धीरज के साथ सुनते हैं.

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनका स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. ये सभी नेता मिलकर साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनवाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here