राजस्थान में 6 भाई बहन के घर मायरा(भात) भरने कुछ इस तरह पहुंचे कि इतिहास ही लिख डाला. मायरा भरने की परंपरा में मामा अपने भांजे-भांजी की शादी में कपड़े, पैसे समेत अन्य सामान लेकर जाते हैं. बहन के ससुराल वालों के लिए भी अपनी स्थिति अनुसार उपहार ले जाते हैं. लेकिन राजस्थान के नागौर ज़िले में भाई अपनी बहनों के द्वार करोड़ों रुपए का मायरा भर आए हैं.

भाइयों द्वारा भरे गए इस मायरे की चर्चा अब सिर्फ़ राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. ऐसा मायरा ने पहले किसी ने देखा और ना ही सुना था. दूध व्यापारी भाइयों ने अपनी सबसे छोटी बहन के यहां 8 करोड़ का मायरा भरा है.  बहन के घर जब भाई बैलगाड़ी लेकर पहुंचे तो लोग हंसने लगे. लेकिन फिर जो नजारा दिखा उसे देख पूरा गाँव दंग रह गया. पीछे 1000 गाड़ियों का क़ाफ़िला, देशी घी और चीनी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंच गए. जिसे देख पूरा गाँव चौंक गया.

नागौर ज़िले के ढिगसरा निवासी भगीरथ राम मेहरिया, अर्जुनराम मेहरिया, प्रह्लाद, मेहराम, उम्मेदाराम मेहरिया ने अपनी बहन भँवरी देवी के यहां मायरा भरा, जिसकी चर्चा चारों तरफ़ हो रही है. ढिगसारा का मेहरिया परिवार जब रायधुन गोदारा परिवार में मायरा लेकर पहुंचा तो सभी हैरान रह गए. पहले वह नागौरी नस्ल के बैलों की जोड़ी लेकर पहुंचे थे.

बैलगाड़ी के पीछे 1000 गाड़ियों का क़ाफ़िला और गाड़ियों के क़ाफ़िले के आगे नया ट्रैक्टर ट्रॉली था. क़रीब दो किलोमीटर लम्बे क़ाफ़िले में आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को धान, चीनी और दूसरे अनाज से भरा गया था.

गांव में बाँटे कम्बल और चांदी के सिक्के 

बहन भँवरी को भाइयों ने सिर पर चुनरी ओढ़ाकर मायरे के रस्म की शुरुआत की. मायरे में 100 बीघा ज़मीन, नेशनल हाइवे पर 1 बीघा का प्लॉट, नए ट्रैक्टर ट्रॉली, गुड़ का कट्टा, घी से भरा घड़ा, 1 किलो 125 ग्राम सोना, 14 किलो 250 ग्राम चांदी, 2 करोड़ 2 लाख 31 हज़ार 101 रुपए नगद के अलावा बहन के ससुराल यानी रायधनू गाँव स्थित 800 घरों के लिए 1-1 कम्बल और चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप बाँटे.

कुछ दिन पहले ही नगाउर के डेह तहसील के बुरड़ी गाँव में 3 करोड़ रुपए का मायरा भरा गया था. जिसका रिकॉर्ड अब ढिगसारा का मायरा गाँव ने तोड़ दिया है.

मायरा क्या है?

मायरा भरने की परंपरा में मामा अपने भांजे-भांजी की शादी में कपड़े, पैसे समेत अन्य सामान लेकर जाते हैं. बहन के ससुराल वालों के लिए भी अपनी स्थिति अनुसार उपहार ले जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here