उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी का असर ये हुआ कि उन्होंने प्रदेश के संगठन में बड़ा उलटफेर कर डाला.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में पार्टी की निराशाजनक हार के बाद पहली बार कोई बदलाव किया है. उन्होंने कोआर्डिनेटर, मंडल व जोन व्यवस्था को भंग कर दिया है. नए प्लान के तहत अब सेक्टर व्यवस्था को लागू कर दिया गया है.

बसपा यूपी को चार सेक्टरों में बांटने जा रही है. अब सेक्टर और बूथ कमेटियों को मजबूत करने पर पूरा जोर लगाया जाएगा. मायावती की नजरें साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर हैं. इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं.

पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूरी शिद्दत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वाहन किया गया है. साथ ही उपचुनाव में मिली हार के लिए सभी जिलों से रिपोर्ट भी तलब की गई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हाल में सम्पन्न हुए उपचुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा को सात, अपना दल को एक और समाजवादी पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. बसपा और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. उपचुनाव के परिणामों ने मायावती की चिंता को बढ़ा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here