उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. 11 में से 7 सीट सत्ताधारी दल बीजेपी, एक सीट अपना दल सोनेलाल पटेल और तीन सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इन परिणामों से सबसे बड़ा झटका बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और कांग्रेस को लगा है.

दोनों ही दल एक भी सीट जीत पाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. सपा की सम्मानजनक जीत और बसपा की बुरी तरह हार से बौखलाई मायावती ने तरह तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तधारी दल बीजेपी पर बहुत ही गंभीर आरोप जड़ दिए.

मायावती ने लिखा है कि यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं. वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद भी मायावती ने सपा पर ये आरोप लगाया था कि यादव वोट बसपा के प्रत्याशियों को नहीं मिल हैं. इसी आरोप के बाद लोकसभा चुनाव से पहले हुआ सपा और बसपा का गठबंधन टूट गया था.

इसके बाद से ही दोनों दलों ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इस फार्मूले से सपा को तो कामयाबी मिल गई मगर बसपा की हालत पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here