बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने देश के सबसे पुराने राजनैतिक दल कांग्रेस पार्टी पर जोरदार तरीके से प्रहार करते हुए उसे अपनी घिनौनी हरकतों से बाज आ जाने की चेतावनी दे डाली.

एक के बाद दो ट्वीट करते हुए मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है.

कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं. अतः कांग्रेस पार्टी को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए.

इससे पहले भी मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी की दोग़ली नीति की वजह से ही देश में ’‘साम्प्रदायिक ताकतें’’ मजबूत हो रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय, इसके विरूद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है. जनता सावधान रहे.

बता दें कि बीते माह में मध्यप्रदेश और राजस्थान में बसपा के कई विधायक व नेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के इस कदम ने बसपा को तगड़ा झटका दिया है. इसी वजह से मायावती कांग्रेस पर बरस पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here