राजस्थान की राजधानी जयपुर में बसपा के दो नेताओं का मुंह काला करने और उनको गधों पर बिठाकर घुमाने के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया है.

इस मामले में उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि इस तरह की हरकतों से कांग्रेस को बाज आना चाहिए. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने पहले तो राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेेंट को नुकसान पहुंचाने के लिए वरिष्ठ नेताओं पर हम’ले करवा रही है जो कि निंद’नीय और शर्म’नाक है.

कांग्रेस अंबेडकरवादी विचारधारा के खिलाफ है, वो लोग जैसा आज कर रहे हैं, वैसा ही आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा. मंगलवार को सुबह जयपुर में बसपा के कोआर्डिनेटर रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम को बसपा के ही नाराज कार्यकर्ताओं ने जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर मुंह पर कालिख पोत कर गधे पर बिठाकर घुमाया.

गुस्साए कार्यकर्ता यहीं पर नहीं रुके, इस दौरान उन लोगों ने बसपा नेताओं को जूते-चप्पल से सजी माला भी पहनाई. बसपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पार्टी नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया. इसी आरोप के चलते उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है.

हालांकि बसपा में इस चतरह के विवाद पहले भी हो चुके हैं, बसपा से पूर्व विधायक और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढा ने बसपा के ऊपर इस तरह के ही आरोप लगाए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here