IMAGE CREDIT-GETTY

हाल ही में यूपी में हुए विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की करारी हार के बाद मायावती ने आनन-फानन में बैठक बुलाई है, इसमें सभी जिला इंचार्च, जिला अध्यक्ष और जोनल इंचार्ज को बुलाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मायावती भी अखिलेश यादव की तरह ही संगठन के बदलाव की तैयारी कर चुकी हैं, जल्द ही इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा.

गौरतलब है कि आगामी 6 अक्टूबर को मायावती ने बैठक बुलाई है जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों को लेकर परिवर्तन किए जा सकते है. 11 सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में बसपा एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी, जिसके बाद मायावती ने बीजेपी पर सपा को जिताने का आरोप लगाया था.

IMAGE CREDIT-GETTY

11 सीटों पर हुए चुनाव में बसपा अपने गढ़ को भी सपा के हाथों गंवा चुकी है, इस चुनाव में सपा को तीन सीटें और भाजपा-अपना दल के गठबंधन को 8 सीटें मिली थी, हालांकि समाजवादी पार्टी के पास पहले एकमात्र सीट रामपुर की ही थी, लेकिन एक बसपा और एक भाजपा से सीट को जीतकर अखिलेश यादव ने दिखा दिया है कि अगर भाजपा के बाद कोई दूसरे नंबर की पार्टी है तो वह सपा है.

हालांकि रणनीतिकारों का मानना था कि अगर अखिलेश यादव उपचुनाव में प्रचार के लिए निकलते तो ये सीट दुगुनी भी हो सकती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here