
देश में कोरोना वायरस से देश भर में उपजे संकट के कारण लगाए गए लाक़डाउन की वजह से शहरों में मेट्रो सेवा पर रोक लगा दी गई थी. विगत 169 दिनों तक रोक के बाद दिल्ली और लखनऊ समेत कई शहरों में सोमवार से मेट्रो सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है.
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मेट्रो संचालन के लिए अभी से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई है, हालांकि कोलकाता मेट्रो को अभी शुरु नहीं करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बैंगलुरु में शुरु हो रही मेट्रो संचालन के लिए सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर पूरी तरह से तैयारियों को पूर्ण कर लिया है, इसके तहत मेट्रो स्टेशन के कुछ ही स्टेशनों के प्रवेश और निकाल को खोलने की अनुमति दी जाएगी.
यात्रा को पूरी तरह कैशलेस बनाने का काम किया जाएगा. कोरोना के चलते आपको स्टेशन पर यात्रा के लिए मेट्रो का थोडे ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ सकता है सामान्य दिनों में जहां मेट्रो 2 मिनट 44 सेकेंड के अंतराल में मिलती थी तो वहीं अब 5 मिनट 44 सेकेंड के अंतराल में मेट्रो मिलेगी ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पहले ही कह दिया गया है कि वे अतिरिक्त समय लेकर निकले.
मेट्रो स्टेशन पर फेस मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्मार्ट कार्ड से ही आप मेट्रो की यात्रा कर सकते हैं.