
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीत चल रहे गतिरोध को लेकर चल रहा टकराव अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है. अब शिवसेना ने सीएम पद को लेकर चल रहे टकराव के बीच बीजेपी से किनारा करने का मन बना लिया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सत्ता को लेकर डील हो गई है, हालांकि इस डील में कांग्रेस भी शामिल है. लेकिन कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी, वह सरकार को बाहर से ही समर्थन देगी.

टाइम्स आफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एनसीपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी के साथ सरकार बनाने के लिए कदम आगे बढ़ा रही है. खबर के मुताबिक अगर महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनती हैं तो शिवसेना का सीएम होगा, एनसीपी का उपमुख्यमंत्री होगा और कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष होगा. इसको लेकर तीनों दलों में सहमति भी हो गई है.
हालांकि एनसीपी नेता ने इस दौरान कहा कि यदि सीएम पद के लिए शरद पवार ने इच्छा जताई तो स्थितियों में बदलाव हो सकता है लेकिन फिलहाल एनसीपी डिप्टी सीएम और कैबिनेट में महत्वपूर्ण पदों को लेकर ही विचार कर रही है.