बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इस बार 13 लाख से अधिक छात्रों ने इंटर की परीक्षा में हिस्सा लिया था.इस बार बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी यानि 83.7 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है. खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की बेटी आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में 474 प्राप्त प्राप्त किए हैं. आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है.

आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगडिया की छात्रा है. आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं, जबकि माता अमीषा कुमारी गृहणी है. आयुषी ने कहा कि वो लगातार आठ घंटे पढ़ाई करती थी.

इसलिए उन्हें विश्वास था कि अच्छे नंबर आएंगे और वो टॉप टेन में रहेंगी पर उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि वो टॉपर बन जाएंगी. आयुषी के टॉपर बनने के बाद उसके घर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सभी छात्रों को बधाई दी.

टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और एक BIHAR BOARD 12TH SCIENCE TOPPER AYUSHI NANDAN STORY ई-रीडर बुक दिया जाएगा. इसके अलावा नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मने सभी छात्रों को बधाई दी. टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और एक BIHAR BOARD 12TH SCIENCE TOPPER AYUSHI NANDAN STORY ई-रीडर बुक दिया जाएगा. इसके अलावा नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र है.

जबकि दूसरे ही स्थान पर सेम माक्स के साथ औरंगाबाद के शुभम ने हासिल किया है जो कि प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं. साइंस स्ट्रीम की ट़ॉपर आयुषी नंदन ने मैट्रिक में भी नौवां स्थान प्राप्त किया था, आयुषी के टॉपर बनने की न्यूज उसकी मां मने टीवी पर देखकर दी.

परिणाम घोषित होने के बाद आयुषी को जैसे ही पता चला कि बिहार में टॉप कर गई हैं, तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया. आयुषी इस सफलता से काफी खुश है और वो भविष्य में आगे जाकर आईएएस बनना चाहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here