image credit-social media

यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है, विधायक के साथ-साथ उनके गुर्गों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि उज्जैन के आईजी राकेश गुप्ता ने की है.

हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बाबत बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हैं, पुलिस उन्हें गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है, आगर जिले के तानोडिया से विधायक, कार ड्राइवर, और अन्य दो लोगों को भी उनके साथ गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ लगभग 73 मामले दर्ज हैं, जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है. विजय मिश्रा जो कि पिछले 8 अगस्त से फरार चल रहे थे. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपने एनकाउंटर का ड़र जताया था. कोतवाली पुलिस उनको गुप्त स्थान पर ले जाकर बातचीत कर रही है.

विजय मिश्रा निषाद पार्टी से चुनाव जीते थे. जानकारी है कि यूपी पुलिस विधायक और उनके लोगों को लेने के लिए आगर जा सकती है. भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा पर 7 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज हुआ था, ये मुकदमा उनके ही एक रिश्तेदा ने दर्ज कराया था.

भदोदी एसपी के मुताबिक रामबदन सिंह ने इस दौरान कहा था कि तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्हे विधायक ड़रा-धमकाकर और बंधक बनाकर उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here