भारतीय टीम टी-20 विश्वकप से 10 नवंबर को इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गया था. भारत के हारने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारतीय टीम का खूब मजाक उड़ाया था लेकिन सभी जानते हैं कि दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंदिता सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि टीवी पर भी चलती है.

दरअसल भारतीय टीवी पत्रकार रुबिका लियाकत ने पाकिस्तान सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर एक शो का प्रस्तुत किया जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर भड़क उठे. रुबिका द्वारा प्रस्तुत की गई समाचार रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे पाकिस्तान की टीम वैश्विक मंच पर इस्लाम का मौलिक रुप से प्रचार कर रही हैं.

दरअसल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान अपनी हरकत को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर रिजवान ने अपनी स्पीच में धार्मिक शब्दों का अधिक इस्तेमाल किया. जिसके बाद कुछ लोगों ने रिजवान की खिंचाई की वहीं इस मामले को लेकर भारतीय टीवी एंकर रुबिका लियाकत ने एक शो किया जिसके बाद मोहम्मद आमिर ने पलटवार करते हुए रुबिका को खरी खोटी सुनाई है.

पाकिस्तान के पत्रकार हसीब अर्सलान द्वारा ट्वीट पोस्ट किए गए इस वीडियो को संबंधित करते हुए आमिर ने कहा, रिजवान बहुत अच्छा इंसान है वो हम सब लोगों से बेहतर इंसान है, क्रिकेट से पहले अपने धर्मे को आगे रखना कोई-कोई करता है. और रही इस एंकर की बात तो बेटा आप विश्वकप से बाहर हो, बस रोना बंद करो.

इससे पहले रुबिका लियाकत ने अपने शो के माध्यम से मोहम्मद रिजवान के रवैय्ये को लेकर निशाना साधा, बता दें कि फिफ्टी लगाने के बाद रिजवान शुक्रिया अदा करते हुए धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिस पर रुबिका ने अपने टीवी प्रोग्राम में कहा, वैसे ये सच है हकीकत है.

पाकिस्तान जैसा मुल्क कट्टर सोच के बूते ही वजूद में आया था, बटवारे के विलन मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान में जो कट्टरपन के बीज तो बोए हैं उनकी फसल आज भी पाकिस्तान काट रहा है मजलिस मौलानाओं का काम है खिलाडियों का नहीं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here