भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला मैच आज भारत ने जीत लिया. इंदौर टेस्ट में भारत की आसान जीत के पीछे हाथ था तेज गेंदबाजी का. इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने तीन दिन के भीतर बांग्लादेश की टीम को निबटाकर जीत दर्ज कर ली.

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. बांग्ला के 20 में से 14 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके. मैच जीतने के बाद एक स्पोर्टस चैनल से बातचीत करते हुए इशांत शर्मा ने मोहम्मद शमी की खिंचाई करते हुए पूछा कि यार शमी ये बताओ ऐसा क्या करते हो कि तुम्हें जल्दी जल्दी विकेट मिल जाता है.

इशांत ने कहा, ‘मैं शमी से पूछता हूं कि वह ऐसा क्या कर रहा, जब पैड पर लगती है तो आउट कर देता है, बल्लेबाज पुल मारता है तो आउट हो जाता है. मैं इससे पूछ रहा हूं कि ऐसा क्या कर रहा है, हमें भी बता दे हम तो बीट कराकर परेशान हैं. यह ऐसी कौन सी चीज कर रहा है.’

इशांत के मजाक पर शमी ने कहा, ‘मेरे दिमाग में रहता है कि मैं कोच और कप्तान की तरफ से फ्री हूं. बाकी आप लोग हैं जो मुझे फ्री रहने देते हैं और ज्यादा सोचने नहीं देते. इशांत बोले, ‘ऐसी आजादी तो हमारे पास भी है.’

शमी ने हंसते हुए कहा देखो लोगों ने कहा है कि बिरयानी का कमाल है और इसके अलावा अल्लाह का करम है. एक चीज है कि मैं जिस लाइन और लैंथ चाहता हूं गेंद वहीं पड़ रही है. मुझे उसी से कामयाबी मिल रही है तो मैं उसे दोहराने की कोशिश करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here