IMAGE CREDIT-GETTY

यूपी पुलिस को लेकर विपक्षी पार्टियां तो प्रदेश सरकार को घेर ही रही हैं, अब योगी सरकार के ही एक सांसद ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए है. मोहनलालगंज से सांसद ट्विटर के जरिए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने इस दौरान एक प्रकरण को बताते हुए कहा कि एक महिला जिसके साथ मार’पीट की गई, इसमें मेरे द्वारा पैरवी करने के बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.

इस ट्वीट में उन्होंने ये भी कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह धरना-प्रर्दशन के लिए बाध्य होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज सीट से दूसरी बार विधायक बनें कौशल किशोर के ही क्षेत्र की ही एक महिला किसी विवाद को लेकर थाने पहुंची थी. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि द’बंगो ने उसके साथ मा’र’पीट की.

कहा कि इसकी शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंची तो पुलिस आरोपियों पर कार्र’वाई के बदले उसको ही धम’काने लगी. इसके बाद वह जब इसकी पैरवी लेकर क्षेत्र के सांसद के पास पहुंची तो उन्होंने थाने के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर उस महिला को न्याय देने की बात कही.

IMAGE CREDIT-GETTY

इसके बावजूद आरो’पियों पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिसकर्मी हि’ला जो ही जे’ल में डा़लने की ध’मकी देने लगे. इस बात की आहट जब सांसद के कानों तक पहुंची तो वह तमतमा गए, इसी के फलस्वरुप उन्होंने सोशलमीडिया पर अपनी पूरी व्यथा को सुनाया. इसके साथ पुलिस विभाग को चेतावनी भी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here