मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं. निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा. राज्यपाल का ये निर्देश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिलने के कुछ घंटे बाद आया.

राज्यपाल का यह आदेश देर रात जारी हुआ. आदेश के मुताबिक मतदान सिर्फ बटन दबाकर कराया जाएगा. यह प्रक्रिया इसी दिन पूरी होगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराने का काम किया जाएगा.

शनिवार को शाम शाम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अन्य भाजपा नेता राज्यपाल के पास पहुंचे थे और बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग की थी.

विधानसभा का सत्र 16 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू होना है. राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. मतदान बटन दबाकर किया जाएगा. इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी विधानसभा स्वतंत्र व्यक्तियों से कराएगी.

कांग्रेस से बागी हुए विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने आज शाम पांच बजे तक पेश होने के भी निर्देश दिए हैं. जबकि भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर जल्द बहुमत परीक्षण कराने की मांग की थी.

वहीँ विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के बागी विधायकों को 15 मार्च तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. इन विधायकों को रविवार को शाम 5 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here