टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में धोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सिर्फ एमएस धोनी ही नहीं उनकी पत्नी भी इस विवाद में फंसी हुई है. दरअसल आम्रपाली ग्रुप में विवाद में पहले धोनी का नाम सामने आया था. इस मामले में एक बार फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दरअसल आम्रपाली ग्रुप विवाद में पहले ही धोनी का नाम सामने आया था. एक बार फिर इस मामले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. धोनी आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे. इस वजह से ही उनके नाम को बार बार घसीटा जाता है.

आम्रपाली ग्रुप पर आरोप है कि उन लोगों ने रुपये लेने के बाद भी ग्राहकों को घर नहीं दिया है. रिपोर्ट की मानें तो आम्रपाली ग्रुप में 42 हजार लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ग्राहकों से पैसे लेकर कंपनी ने किसी अन्य प्रोजेक्ट में इनवेस्ट कर दिया था. यह पूरा मामला 2647 करोड़ रुपये का है.

खरीदारों का आरोप है कि धोनी ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे, उन्होंने आम्रपाली को प्रमोट किया था. धोनी की छवि और उन पर विश्वास जताते हुए आम्रपाली ग्रुप पर समूह भरोसा जताया था. यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here