
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव सोमवार शाम लिफ्ट से गिरकर घा’यल हो गए. अभयराम यादव को घा’यला’वस्था में उनका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव ऊपरी मंजिल में बने कमरे में सोने जा रहे थे, लिफ्ट का चैनल गेट खुला हुआ था. जब कि लिफ्ट ऊपर थी. अँधेरा होने की वजह से वह गि’र गए, उनके सीने व सिर में गं’भीर चो’टें आई हैं.
अभयराम यादव को सैफई के उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया ज रहा है. हालांकि डाक्टरों के अनुसार अभयराम को अधिकतर भी’तरी चो’टें आई हैं. डाक्टरों की देखरेख में सघनता के साषथ उपचार किया जा रहा है. इ
इस घटना की जानकारी सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दे दी गई है, वह कभी भी अस्पताल में पहुंच सकते हैं. गौरतलब है कि अभयराम यादव बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद यादव के पिता है. पिता के घायल होने के बाद धर्मेंद यादव भी अस्पताल में पहुंच गए हैं.