सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सपा अध्यक्ष और उनके बेटे अखिलेश यादव मंच पर मौजूद हैं. 22 नवंबर 1939 को जन्में मुलायम सिंह आज 80 साल के हो गए. इस दौरान भारी भरकम लड्डू बांटा गया.

सपा संस्थापक के जन्मदिन पर 81 किलो का लड्डू बनवाया गया. जिसे मुलायम सिंह ने काटा और सभी में बांटा गया. इस दौरान सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. साथ ही अन्य कई बड़े नेता इस जश्न में शामिल थे.

इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव परिवार को एकजुट करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि नेता जी के जन्मदिन पर परिवार में एकता बढ़ जाए तो अच्छा है. कहा हमारा प्रयास भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा, मुख्यमंत्री हमें तो बनना नहीं है.

सपा के साथ गठबंधन पर शिवपाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में समजवादी पार्टी है, क्योंकि हमने लंबे समय तक नेताजी के साथ काम किया है. हमारी विचारधारा भी समाजवादी है. नेताजी के जन्मदिन पर दोनों दल एकता के लिए आगे बढ़ें यही हमारी कोशिश है. हालांकि गुरुवार को अखिलेश ने साफ़ किया कि वह किसी के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here