समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन प्रदेश के हर जिले में पार्टी नेताओं ने मनाया है. मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में 81 किलो वजन का लड्डू नुमा केक काटा.

सपा संस्थापक को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुलायम सिंह ने नौजवानों को पार्टी सौंपने का आव्हान करते हुए न्याय का साथ देने और अन्याय के खिलाफ लड़’ने पर जोर दिया.

पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, ‘गरीबों का जन्मदिन मनाकर उनके दिल में जगह बनाने की जरूरत है. कार्यकर्ता अपने गांव में किसी गरीब का जन्मदिन मनाएं तब ही समझेंगे कि उनका जन्मदिन मनाने का उद्द्येश्य सफल हुआ.’

उन्होंने एक वाकया बताते हुए कहा, बुंदेलखंड में एक महिला ने संगठन बनाया था, उसने गरीब को त्यौहार मनाने में मदद की थी. बाद में उसने सपा को वोट दिलाने में काफी सहयोग भी किया.

मुलायम ने कहा कि जब किसी गरीब का जन्मदिन मनाएं तो उनको भी आमंत्रित करें, वह जरुर शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि बाकी कार्यकर्ता भी मुलायम सिंह बनें ताकि उनका भी सम्मान हो. कहा जो नौजवान उनसे मिलना चाहते हैं तो वह मिलें. वह बताएंगे कि आगे कैसे बढ़ना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here