उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अब सभी राजनैतिक दल साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उपचुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो दो ही पार्टियों को जीत मिली है.

सबसे ज्यादा 7 सीटें सत्ताधारी दल बीजेपी और तीन सीटें समाजवादी पार्टी को मिली है. बसपा व कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाया. अखिलेश यादव प्रदेश की जनता का भरोसा जीतने में कुछ हद तक कामयाब रहे हैं. तीन सीटें जीतने के अलावा 5 सीटों पर सपा दूसरे नंबर पर रही है.

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सपा नेताओं में उत्साह है. सपा संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को साल 2022 में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कुछ मंत्र दिए हैं.

कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह के बताए रास्ते पर अमल करते हुए अखिलेश जल्द ही प्रदेशभर में साइकिल रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं. अभी यात्रा की तारीख तय नहीं हो पाई है मगर पार्टी आलाकमान ने सभी जिलों के अध्यक्षों को इस यात्रा के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

इस यात्रा के जरिए सपा ये संदेश देने की कोशिश करेगी कि यूपी में वही एकलौती पार्टी है जो बीजेपी को रोक सकती है. अखिलेश के इस कदम की झलक दिवाली पर दिए संदेश में साफ दिखाई दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here