देशभर में अपराधों से जुड़े आंकड़े जारी वाली एजेंसी नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) ने साल 2017 के आंकड़े जारी कर दिए हैं. क्राइम डाटा के अनुसार अपराध के मामले में यूपी देश के सभी राज्यों के मुकाबले पहले स्थान पर है. इन आंकड़ों के जारी होने के बाद सरकार के दावों पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अपहरण, ह‘त्या, दलित उत्पीड़न सहित तमाम मामलों में यूपी देश में टॉप पर है. हालांकि साल 2016 के मुकाबले साल 2017 में ह‘त्या के मामलों में कमी जरूर आई है.

वर्ष 2017 में देश भर में अपहरण की 95 हजार 893 वारदातें हुईं. जबकि 2016 में ये आंकड़ा 88 हजार था. 2017 में अकेले उत्तर प्रदेश में 19 हजार, 921 वारदात हुई हैं. 2016 के मुकाबले ये 4023 केस ज्यादा हैं. वहीं  तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र, बिहार, असम और पांचवें नंबर पर दिल्ली है.
एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2017 में देश भर में ह’त्या के 28 हजार, 653 मामले दर्ज किए गए. जबकि अकेले यूपी में सबसे ज्यादा 4 हजार, 324 ह’त्याएं हुईं. हालांकि 2016 के मुकाबले यूपी में ये आंकड़ा कम हुआ है. वर्ष 2016 में राज्य में ह’त्या के 4 हजार, 889 केस सामने आए थे. ह’त्या के मामले में दूसरे नंबर पर बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, और सबसे चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ दिल्ली छठे नंबर पर है.
2017 के क्राईम डाटा के मुताबिक महिलाओं समेत कई तरह के अप’राध में उत्तर प्रदेश पूरे देश में टॉप पर है. यूपी में महिला अपराधों में 2016 में 49262 तो 2017 में 56011 एफआईआर दर्ज की गई. डाटा के मुताबिक पूरे देश में महिला उत्पी’ड़न के 14 फीसदी मामले अकेले यूपी से हैं.
दलित उत्पीड़न के मामलों में भी यूपी देश में सबसे ऊपर है. 2016 में 10426 तो 2017 में 11444 मामले एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए. बच्चों के खिलाफ अप’राध के मामले में भी उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here