इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हास्टल वॅाशआउट के मुद्दे पर शुरु हुए गतिरोध के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्र नेत्री नेहा यादव को निलंबित कर दिया गया था. नेहा यादव को इस मामले में युनिवर्सिटी प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर हास़्टल खानी करने का नोटिस दिया था. नेहा यादव ने यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

उन्हीं नेहा यादव को यंग साइंटिस्ट का अवार्ड मिला है, उन्होंने सोशलमीडिया पर लोगों को आभार जताते हुए कहा कि “बतौर शोध छात्रा “यंग साइंटिस्ट अवार्ड” जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार पाना मेरे लिए सम्मान की बात है.


धन्यवाद इस समय बेहद छोटा शब्द लग रहा है मुझे समझ नही आ रहा कि मैं अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करू…मेरे टैलेंट पर भरोषा करने वाले मैं अपने माता-पिता, परिवारजनों, समर्थकों, शिक्षकों, शुभचिंतकों के प्रति दिल से धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे मेरी तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती प्रदान की है.

यह सम्मान मात्र गौरान्वित करने वाला ही नही अपितु उन लोगो को भी जबाब है जिन्होंने मुझे शिक्षा से वंचित करने की कोई तिकड़म न छोड़ी हो उन लोगो को भी जबाब है जिन्होंने हर तरह से तोड़ने झुकाने कमजोर करने को षड्यंत्र किये.

बहरहाल इस सबके बीच मैं अपनी खुशियों को अपने चाहने वालो के साथ बांटकर खुश हूँ व पढाई के साथ लड़ाई लड़ने को मजबूती बनाने का प्रयास जारी रखूंगी. और इसी खुशी के साथ आप सभी को धनतेरस, दीपावली व भाईदूज पर खुशियों से भरे त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here