जम्मू कश्मीर पुर्नगठन के बाद भारत की ओर से जारी नए नक्शे का पड़ोसी देश नेपाल ने विरोध कर दिया है.नेपाल ने भारत को आंख दिखाते हुए कहा कि वो अब कालापानी इलाके से भारतीय सैनिकों को हटाएगा. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को भारत सरकार से कालापानी इलाके से अपने सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है.

भारत की ओर से जारी नए नक्शे पर आपत्ति जताते हुए नेपाल की ओर से कहा गया कि नक्शा तो कोई भी छाप लेता है. बात इसमें सुधार की नहीं है, बात अतिक्रमण की है. नेपाल न तो दूसरों की जमीन पर कब्जा करेगा और न ही अपनी एक इंच जमीन दूसरों को देगा. नेपाल की जमीन पर नेपाली सेना रहेगी.

नेशनल यूथ एसोसिएशन की पहली बैठक को संबोधित करते हुए ओली ने कहा, हम नेपाल की हर इंच भूमि की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. सरकार देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है. देश की सीमा पर दशकों से अतिक्रमण किया गया है, पर एनसीपी की अगुवाई वाली सरकार जल्द अपनी जमीन वापस लेने के प्रयास करेगी.

ओली ने कहा, नेपाल अपने कब्जे वाले क्षेत्र से विदेशी सैनिकों को हटाने में सक्षम है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या का हल आपसी बातचीत से निकाला जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here