एक सितंबर से देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है. इस नियम के लागू होने के बाद देशभर के अगल अलग इलाकों से महंगे चालान कटने की खबरें आने लगी. एक हजार रूपये की रकम से शुरू हुआ ये सिलसिला लाखों में जा पहुंचा. कई मामलों में चालान की राशि इतनी हो गई कि जितनी उस गाड़ी की कीमत भी नहीं थी.

दिल्ली में तो एक युवक ने अपनी गाड़ी को जलाकर विरोध जताया था. इसके बाद गुरूग्राम से महंगे चालान की खबरें लगातार आती रही. इसी क्रम में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया. गुजरात के अहमदाबाद में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में एक कार का 9 लाख 80 हजार रूपये का चालान कट गया.

माना जा रहा है कि ये अबतक का देश का सबसे महंगा चालान है. अहमदाबाद के क्षेत्री परिवहन कार्यालय ने लगभग दो करोड़ की कीमत वाली पोर्श 911 स्पोर्ट्स कार के मालिक का बिना नंबर प्लेट और वैध दस्तावेज न होने के आरोप में चालान कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि कार पर 9.80 लाख का जुर्माना लगाया गया है. चालान की राशि इतनी ज्यादा है कि इतने में तो एक कार खरीदी जा सकती है. इससे पहले ओडिशा के संबलपुर में एक ट्रक का 6 लाख 53 हजार 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here