यूपी में होने वाले 11 विधानसभा उपचुनावों के लिए चुनावी ऱणभेरी बज चुकी है. सत्तारुढ़ पार्टी से लेकर विपक्ष में सबसे मजबूत स्थिति में सपा और बसपा, कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. सभी दलों के नेता अंतिम समय में चुनाव प्रचार कर सबकुछ झोंकने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रत्याशी को लेकर पूरा दमखम लगा रहे हैं.

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रहें राम सिंह यादव विगत कई दिनों से इलाहाबाद के मानिकपुर विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे हैं. गौरतलब है कि मानिकपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने निर्भय पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

विश्वास खबर से बातचीत के दौरान राम सिंह यादव ने कहा वह समाजवादी पार्टी की नीतियों को प्रत्यके घर में जाकर बता रहे हैं. इसके साथ ही उनको समझाने का काम कर रहे हैं. खासतौर से समाज के उन व्यक्तियों को समझा रहे हैं जिनको भाजपा ने उनके अधिकारों से वंचित रखा. जिससे आज उनको अपने हक और अधिकारों के लिए सत्तारुढ़ पार्टी से लड़ना पड़़ रहा है.

 यूपी में विधानसभा उपचुनावों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया होगी, वहीं इन चुनावों के परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here