देश में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने की पक्षधर मोदी सरकार जल्द ही दो बड़ी सरकारी कंपनियों को बेचने जा रही है. ये बयान केंद्रीय वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी मार्च तक एअर इंडिया और भारत पेट्रोलियम को बेच दिया जाएगा.

उन्होंने कहा है कि ये दोनों सरकारी कंपनियां बेचने से सरकार को इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एअर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही निवेशकों में उत्साह है. जबकि पिछले साल निवेशक इतने उत्साहित नहीं थे.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में कर संग्रह में गिरावट आई है. अक्तूबर महीने में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ से कम रहा. पिछले महीने की तुलना में यह 5.29 फीसदी कम रहा. इसलिए सरकार विनिवेश और स्ट्रैटेजिक सेल के जरिए रेवेन्यू जुटाना चाहती है. सितंबर माह में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा था.

बता दें कि इससे पहले सरकार ने रेलवे में प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा देते हुए कई सेवाओं को उनके जिम्मे कर दिया है. यही नहीं देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस भी चलाई जा चुकी है. कई बैंकों का तर्जर भी किया जा चुका है. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी कई और भी कंपनियां बेची जा सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here