शनिवार को जारी राज्य रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 यानि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की राज्यवार रैंकिंग जारी की गई. इस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने बड़ी छलांग लागते हुए नंबर दो का मुकाम हासिल किया है. पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश और तीसरे नंबर पर तेलंगाना है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्यिक उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज रैंकिंग जारी की. राज्यों को ये रैंकिंग कई मानकों जैसे निर्माण परमिट, श्रम नियमन, पर्यावरण पंजीकरण, जमीन की उपलब्धता, सिंगल विंडो सिस्टम आदि के आधार पर दी जाती है.

इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि हम रूके नहीं हैं और पूरे देश को तेज गति से बढ़ाने के लिए हमने मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व में भारत ने पिछले पांच सालों दुनियाभर में कारोबारी रैंकिंग में प्रगति हासिल की है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमारा का लक्ष्य साल 2024-25 तक पांच करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2030 तक 10 करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से भारत कोरोना महामारी के बाद तेजी से आगे बढ़ेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये रैंकिंग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कारोबार करने की दृष्टि से बेहतर स्थान बनाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here